शिवपुरी नगर: कटमई चौराहे पर बाइक सवारों का सड़क हादसा, 1 की मौत, 2 घायल ग्वालियर रेफर
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा के ग्राम बारा निवासी अभिषेक जाटव पुत्र अमरसिंह जाटव अपने परिजनों के साथ गुरूवार सुबह करीब 6 बजे बाइक पर सवार होकर गांव से शिवपुरी आ रहा था। जैसे ही वह शिवपुरी शहर की सीमा में प्रवेश करते हैं तभी कटमई चौराहें पर वह सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। घटना में अभिषेक की मौत हो गई, जबकि एक पुरूष व एक महिला गंभीर घायल है।