रोहतक: साइबर सेल में तैनात एएसआई की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस को शव देने से किया इनकार
Rohtak, Rohtak | Oct 14, 2025 साइबर सेल में तैनात एएसआई आत्महत्या मामले में परिजनों ने पुलिस को शव देने से मना कर दिया और शव को लेकर गांव में चले गए हैं परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वह शव पुलिस को नहीं सोपेंगे और न हीं पोस्टमार्टम होने देंगे। गौरतलब है कि वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा वीडियो बना साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने आत्महत्या कर ली।