मुसाफिरखाना: वीरभाले सुल्तानी शौर्य वन स्थली कादूनाला, कंजास में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम व ग्रीन चौपाल का आयोजन हुआ
वीर भाले सुल्तानी शौर्य वन स्थली कादूनाला, कंजास में आज जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में ग्राम व ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण व इको-टूरिज्म के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था। चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर कहा कंजास की भौगोलिक स्थित उपयुक्त है।