छपारा: छपारा पुलिस ने दुर्गा उत्सव समितियों को किया सम्मानित
Chhapara, Seoni | Oct 10, 2025 छपारा पुलिस ने दुर्गा उत्सव समितियां को किया सम्मानित आज दिन शुक्रवार 10 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे छपारा पुलिस के द्वारा छपरा नगर की पांच दुर्गा उत्सव समितियां को चयनित कर सम्मानित कर उन्हें शील्ड और पुरस्कार राशि भी है थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार ने बताया कि अनुशासन और समय पर प्रतिमा का विसर्जन करने पर चयनित कर सम्मानित किया गया है