मधुपुर: साधु संत गली में एक घर के आंगन से बाइक चोरी, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
पथरचपटी स्थित साधु संत गली से बाइक चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के छातापाथर निवासी राकेश कुमार तिवारी, जो वर्तमान में साधु संत गली में रहते हैं, अपनी ड्यूटी खत्म कर रोज की तरह बीती रात अपनी ग्लेमर एफआई बाइक को घर के आंगन में खड़ा कर अंदर सोने चले गए। गुरुवार सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब है।