हसपुरा: हसपुरा पुलिस ने ईटवां गांव से 532 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद, आरोपित फरार, कार्रवाई में जुटी पुलिस
हसपुरा थानाक्षेत्र के ईटवां गांव स्थित इमामबाड़ा के समीप परती जमीन में खड़ी बुलोरो से मंगलवार की देर रात 532 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिला की पिंटू कुमार कच्चा स्प्रिट का बड़ा खेप लेकर आने वाला है।पुलिस ने जाल बिछाया और 16 गैलन बुलोरो में रखा कच्चा स्प्रिट बरामद कर लिया।धंधेबाज फरार हो गया।