कौंच: ग्राम अंडा में जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन, कोंच-एट मार्ग पर घंटों यातायात ठप
Konch, Jalaun | Nov 2, 2025 कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा में लगातार बारिश से हुए भीषण जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने रविवार सुबह करीब 10:30 बजे कोंच-एट मार्ग पर जाम लगा दिया, ग्रामीणों ने जल निकासी की स्थायी व्यवस्था न होने पर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की है, वही भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है और गांव का तालाब ओवरफ्लो होने गांव में पानी भर गया है।