मंडला: ग्राम पंचायत गिठार मालपहरी में मड़ाई का आयोजन, पारंपरिक वेशभूषा में अहीरों ने किया नृत्य
Mandla, Mandla | Nov 3, 2025 मंडला जिले के ग्राम पंचायत गिठार मालपहरी में सोमवार को दोपहर 3:30 बजे मड़ई का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा पहनकर अहीर पहुंचे। अहीर समुदाय के द्वारा इष्ट देव की चंडी यात्रा ग्राम में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानिय ग्रामीण भी शामिल हुए। ग्राम पंचायत भवन के सामने चंडी स्थापित कर इष्ट देव की पूजन अर्चन की गई।