सादुलशहर के लालगढ़ एरिया में एयरबस को लेकर 21 मुरब्बा जमीन अधिग्रहण की गई है।जिसको लेकर किसानों के द्वारा लालगढ़ में बैठक की गई। इस दौरान किसान नेता रविंद्र ने सोमवार शाम 4:00 जानकारी देते हुए बताया की एयर बेस हैतू 21 मुरब्बा जमीन अधिग्रहण की गई है।जिससे 162 किसान प्रभावित हुए हैं। किसने की जमीन का बाजार से चार गुना क्लेम देने की मांग को लेकर डीएम से मिलेगे।