तरहसी: पाठक पगार में जलमीनार बना 'हाथी का दांत', महीनों से जलापूर्ति ठप होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
प्रखंड प्रमुख अजय कुमार सिंह ने किया निरीक्षण, सात दिन में सुधार नहीं तो घेराव की चेतावनी💧 तरहसी (पलामू)। पाठक पगार पंचायत के महुदंडवा और कनकनिया गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। करोड़ों की लागत से बना जलमीनार अब “हाथी का दांत” साबित हो रहा है — दिखने में सुंदर, पर काम का नहीं। महीनों से जलापूर्ति बंद है, जिससे ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।