मांट: भाई और भतीजों द्वारा किए गए जानलेवा हमले का मामला आया प्रकाश में, तीन दिन बाद हुई रिपोर्ट दर्ज, मांट मूला का मामला
Mat, Mathura | Oct 14, 2025 थाना मांट के मांट मूला में 11 अक्टूबर की शाम 6 बजे गांव के ही तीर्थराज निषाद के ऊपर उसके भाई कालीचरन व दो भतीजों धर्मेंद्र व दुर्गेश ने जानलेवा हमला कर दिया था,तीर्थराज आज भी मथुरा ने निजी अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है।थाना पुलिस ने आज मंगलवार की शाम चार बजे इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।