पुष्पराजगढ़: जलेश्वर से पकरिया पहुंची मैकल पंचकोसी परिक्रमा यात्रा
पवित्र नगरी अमरकंटक से प्रारंभ हुई मां नर्मदा की पंचकोसी मैकल परिक्रमा यात्रा शनिवार को 4.30 बजे जलेश्वर से पकरिहा पहुंची । इस दौरान यात्रा में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, साधु संत एवं मां नर्मदा के अनन्य भक्त सम्मिलित हुए। शाम तक यह यात्रा यूं ही चलती रहे और शाम होने पर यात्रा का पड़ाव रोक दिया गया जो सुबह फिर रवाना होगी।