रादौर: पोटली गांव में रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर 16 नवंबर से आंदोलन, BKU ने किसानों से गांव-गांव जाकर समर्थन मांगा
निर्माणाधीन अंबाला–शामली हाईवे पर रादौर के पोटली गांव में रास्ता खोलने को लेकर किसानों का धरना जारी है। भारतीय किसान यूनियन ने इस मुद्दे पर प्रशासन को 15 नवम्बर तक का अल्टीमेटम दिया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि तब तक रास्ता नहीं खोला गया तो 16 नवम्बर से किसान अपने कृषि यंत्रों से स्वयं रास्ता खोलने का कार्य शुरू करेंगे।