जयसिंहनगर: सरवारी गांव के कुएं में लापता महिला का शव मिला, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने मर्ग कायम किया
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटीगंवा खुर्द गांव की 32 वर्षीय महिला सावित्री पति बृजभान सिंह, जो 8 सितंबर से लापता थी, जिसका शव सरवारी गांव के एक कुएं में मिला। शव करीब आठ दिन पुराना बताया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर तलाश शुरू की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कुएं से निकलवाकर परिजनों से पहचान कराई।