बंजरिया: ई-किसान भवन बंजरिया में रविवार को विकास कृषि संकल्प बैठक में नहरों के अतिक्रमण व समय पर बीज न मिलने का मुद्दा छाया रहा
ई-किसान भवन बंजरिया में रविवार दो बजे विकास कृषि संकल्प अभियान की बैठक में नहरों का अतिक्रमण व समय से बीज नही मिलने का मुद्दा छाया रहा। किसानों ने कहा कि नहरों को अतिक्रमणमुक्त किये बिना विकास असम्भव है। प्रमुख ने कहा कि नहरों व पईन के सफाई पर 11 करोड़ रुपया खर्च हुआ। वही किसानों ने कहा कि समय से बीज नही मिलता,जो बीज हम लगाते हवन नही मिलता है,बाजार से लेते।