नौगांव: नौगांव थाने में गुंडा परेड आयोजित, थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे रहे मौजूद!
नौगांव थाना में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुंडा निगरानी बदमाश एवं जेल रिहाई बदमाशों की परेड कराया गया थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने निगरानीशुदा बदमाशों से उनके कामकाज एवं उनके क्रियाकलापों के बारे में जानकारी ली साथ ही बदमाशों से उनकी डेली रूटीन के बारे में जानकारी ली परेड 29 नवंबर को शाम 5:30 बजे हुई 30 नवंबर को सुबह 11:30 बजे प्रेसनोट जारी करके दी हैं