इस्लामनगर अलीगंज: जमुई समेत सभी प्रखंडों में गैस सिलेंडर पर स्टिकर लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान को तेज किया गया
जमुई जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को 9 बजे जमुई समेत जिले के सभी प्रखंडों में गैस एजेंसी के माध्यम से गैस सिलेंडरों पर जागरूकता स्टीकर लगाए गए, जिन पर मतदान से संबंधित प्रेरक स्लोगन अंकित थे। इसके जरिए मतदान के महत्व का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।