बिलासपुर सदर: टनल नंबर-17 पर धरना 144वें दिन भी जारी, 131वें दिन की क्रमिक भूख हड़ताल
टनल नंबर-17 (NOG बद्घयात) के प्रभावितों का धरना वीरवार को 144वें दिन भी जारी रहा। प्रभावित लोग लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वीरवार को क्रमिक भूख हड़ताल का 131वां दिन रहा। धरने पर आज रामलाल, शम्मी कुमार, कृष्णा, मीना देवी और मंजू देवी बैठे रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलता है। तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।