मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता हितेश गुप्ता व तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान के नेतृत्व में संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ कैराना नगर के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित अवैध कॉलोनी पर पहुंची। यहां लगभग 40 बीघा भूमि पर प्लॉटिंग की गई थी, जिस पर टीम ने दो जेसीबी मशीनों से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की। इस दौरान कॉलोनाइजरों के कमरेनुमा कार्यालय को भी तोड़ दिया।