बुहाना: सिंघाना में पुलिस ने अवैध देशी कट्टे और कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, घर में छुपा कर रखे थे हथियार
पुलिस थाना सिंघाना की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देशी कट्टे और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि करन नायक नामक युवक ने अपने घर में अवैध हथियार व कारतूस छुपा रकह है। टीम ने दबिश देकर आरोपी के घर की तलाशी ली।