घोसी: बैरामसराय में आपसी विवाद में मारपीट, माँ-बेटी हुईं जख्मी, पीएचसी घोसी में इलाज जारी
बैरामसराय गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां बेटी जख्मी हो गए। जख्मी दोनों का इलाज पीएचसी घोसी में कराया गया। घटना के संदर्भ में जख्मी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की गई।