संभल: थाना कैला देवी क्षेत्र के नारंगपुर गांव में मौत के बाद चिता पर आई महिला को लौटा होश, करिश्मे की चर्चा
थाना कैला देवी क्षेत्र के नारंगपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब मृत समझी गई एक बुजुर्ग महिला को अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान अचानक होश आ गया। महिला को आरती के लिए लिटाया गया था, तभी उसके शरीर में हरकत हुई। यह देख गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोमवार रात 9:00 ग्रामीण इसे ईश्वर की शक्ति और करिश्मा मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय बीमार