भगवानपुर: समस्तीपुर गांव का छात्र चार दिनों से लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर गांव निवासी एक छात्र बीते चार दिनों से लापता रहने से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस बाबत समस्तीपुर गांव निवासी प्रसादी महतों की पत्नी शोभा देवी ने तेयाय ओपी में आवेदन देकर बताया है कि मेरा इकलौता पुत्र करीब 16 वर्षीय सन्नी कुमार बीते 29 अक्टूबर को बिना कुछ वाद विवाद के घर से लापता हो गया है।