सबौर: सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका गांव से एक किशोर लापता, मामला दर्ज
सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका गांव के रहने वाले एक किशोर के लापता होने के मामले को लेकर सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका निवासी किशोर वरुण कुमार के पिता रंजय यादव ने यह जानकारी दी है मामले को लेकर स्थानीय थाने में भी आवेदन दिया है इस दौरान उन्होंने कहा है कि किसी को अगर वरुण कुमार जिसका रंग समल है मिलने पर 74885 99073 पर संपर्क कर सकते हैं