तिसरी, गिरीडीह सदर एवं बेंगाबाद अंचल मे बिना घुस का अंचल अधिकारी द्वारा रैयतों का काम नहीं किए को लेकर किसानों की एक बैठक मंगलवार को 2 बजे तक झंडा मैदान गिरीडीह में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केन्द्रीय कमिटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता ने कहा वन पट्टा भूदान एवं बन्दोबस्ती के माध्यम से जिन रैयतों को सरकार द्वारा जमीन प्रदान किया गया है।।