सपोटरा: बूकना में महिला से बस में छूटा आभूषण और नगदी से भरा बैग सपोटरा पुलिस ने किया बरामद, महिला को सौंपा
सपोटर बूकना में महिला का बस में छूटा लाखों रुपये का आभूषण और नकदी से भरा बैग मात्र 30 मिनट में सपोटरा पुलिस ने बरामद कर लौटा दिया। थाना अधिकारी रामचंद्र मीना ने शनिवार शाम 6:00 बजे बताया कि गंगापुर सिटी निवासी मुथरी देवी पत्नी शंकरलाल मीना अपने भतीजे की शादी में शामिल होने बूकना आई थीं।नारौली डांग तिराहे पर बस से उतरते समय जल्दबाजी में उनका बैग बसमै छूट गया