सदर डीएसपी विवेक दीप ने आज 17 दिसम्बर बुधवार साम 5:30 प्रेस वार्ता में बताया कि मझौलिया थाना अंतर्गत लालसरैया चौक से बेतिया पुलिस ने 2400 लीटर स्प्रिट जब्त किया है। एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक भारी मात्रा में स्प्रिट हरसिद्धि की ओर ले जा रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ा।