चांडिल: चौका नव दुर्गा मंदिर में महाषष्ठी पर मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई
चांडिल प्रखंड के चौका में नव रात्र के महाषष्टी पर सार्वजनिक श्री श्री नव दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा के छठी स्वरूप मां कात्यायिनी की कलश स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया।सुबह सबसे पहले नव दुर्गा मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई,चौका तालाब से कलश में पवित्र जल भर कर वापस नव दुर्गा मंदिर पहुंची।रविवार दोपहर 3 बजे से राम कथा पर प्रवचन हुआ।