महासमुंद: दीपावली अवकाश में करनापाली स्कूल में पियर लर्निंग का अनोखा प्रयास
महासमुंद/बसना। दीपावली अवकाश के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु पियर लर्निंग की पहल की गई। इस विधि में छात्र आपस में मिलकर सीखते हैं, जिससे सहयोग, संचार और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित होते हैं। विद्यालय में नवोदय, एकलव्य एवं सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह तरीका कारगर साबित हो रहा है।