पिछोर: पिछोर मंडी के खाद्य गोदाम पर खाद वितरण, लंबी कतारें, पुराने टोकन और नई व्यवस्था की चुनौती
कृषि खाद्य गोदाम में आज सोमवार को सुबह लगभग 9:00 बजे से खाद वितरण की व्यवस्था टोकन प्रणाली के तहत की गई,जिससे किसानों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।तीन-चार दिनों से बंद चल रहे खाद वितरण के चलते, जिन किसानों की पासबुक पर पहले से खाद दर्ज थी,उन्हें भी आज टोकन धारकों के साथ लाइन में खड़ा कर खाद वितरित किया गया।गोदाम परिसर में सामान्य से अधिक भीड़ दिखाई दी।