डंडा: गढवा जिले के विभिन्न थानों में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान, महुआ और उपकरण नष्ट
Danda, Garhwa | Sep 20, 2025 गढवा जिले के डंडा, चिनिया, एवं मझिआंव थाना क्षेत्र में आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग गांवों में छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अवैध जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।