ललितपुर: ललितपुर के भारत बाजार के पास सड़क किनारे रखे हाथ ठेले को चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी वीडियो आया सामने
ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारत बाजार के पास गरीब का हाथ ठेला चुरा ले गए चोर गरीबों का हाथ ठेला भी नहीं है सुरक्षित पूरा मामला बताते चले ललितपुर के भारत बाजार के पास है जहां सड़क के किनारे रखे स्टील के हाथ ठेले को चोर चुरा ले गए जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और ठेले वाले गरीब आदमी ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।