गोगुन्दा: बड़गांव अस्पताल में उबाल: डॉ. अशोक शर्मा के APO के विरोध में प्रदर्शन तेज हुआ
उदयपुर के बड़गांव सेटेलाइट हॉस्पिटल में डॉ. अशोक शर्मा के APO के विरोध में लोगों का प्रदर्शन तेज हो गया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मरीज अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं, वहीं डॉ. शर्मा भी उनके साथ मौजूद हैं। इलाज के दौरान रील बनाने समेत अन्य शिकायतों के आधार पर APO किया गया था।