गोविंदपुर: गोविंदपुर, धनबाद में ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया शाहीन का रविवार दोपहर 12 बजे हुआ शुभारंभ
गोविंदपुर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया ने ALLEN कैरियर इंस्टिच्युट कोटा राजस्थान से ऑन लाइन कोचिंग ओर शाहीन संस्थान समूह के साथ आवासीय व्यवस्था के साथ NEET एवं IIT JEE (मेडिकल एवं इंजीनियरिंग) तैयारी के लिए सहभागिता की है।जी एस आई शाहीन एवं शैक्षणिक गहन का देखभाल इकाई (ए आई सी यु) का आज शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी विधायक चंद्र देव महतो