बिहपुर थाना को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियों वाहन से ब्राउन शुगर का खेप बिहपुर की ओर जा रहा है। सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र अंतर्गत रेलवे ढ़ाला के पास वाहन जॉच प्रारंभकिया गया। उसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन रजि नं0-JH21K 2265 एवं..