महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के वार्ड खेंदौरा में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका की पहचान काजल (30 वर्ष) पत्नी विशन कुमार के रूप में हुई है, जिनका विवाह पिछले वर्ष भगवानपुर सरैया के पास हुआ था। काजल खिचड़ी पर्व पर अपने मायके खेंदौरा आई हुई थी। बताया गया कि शाम करीब 3 बजे की है।