भदेसर: भादसोड़ा में आयंबिल दिवस के रूप में मनाई आचार्य आनंद ऋषि जी महाराज साहब की जन्म जयंती
भादसोड़ा कस्बे में चातुर्मास में विराजित उप परिवर्तनी साध्वी डॉक्टर दिव्या प्रभा जी महाराज साहब, परम पूज्य निरुपमा जी महाराज साहब, और आर्या जी महाराज साहब आदि ठाणा तीन के सानिध्यए में आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज साहब की 124वीं जन्म जयंती आयंबिल दिवस के रूप में त्याग तप के साथ के साथ मनाई गई, डॉ दिव्यप्रभा जी म सा ने धर्म सभा को संबोधित किया।