हाथरस: बाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा की अनुमति न मिलने पर अध्यक्ष के साथ दर्जनों लोग पहुंचे सदर कोतवाली, जमकर नारेबाजी की
जनपद हाथरस में बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर शोभा यात्रा के अध्यक्ष व दर्जनों लोग सदर कोतवाली पहुंचे, बाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा नितिन बाल्मीकि (किन्नर) को अध्यक्ष चुना गया है, नितिन वाल्मीकि ने जानकारी में बताया कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उन्हें आश्वासन दिया है।