मुहम्मदाबाद गोहना: शेखअहमदपुर चट्टी पर जन सेवा केंद्र में हुई चोरी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
मऊ- मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग के ग्राम शेखअहमदपुर चट्टी पर स्थित एक जन सेवा केंद्र में बीते शुक्रवार रात्रि आज्ञात चोर ने अंदर घुसकर काउंटर में रखे 65 हजार रुपए नगद चुरा ले गया। इस चोरी की पूरी घटना जन सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इस चोरी की घटना आरव जन सेवा केंद्र की संचालिका संगीता देवी को शनिवार को 3 बजे हुई।