नजीबाबाद: किरतपुर में बंद पड़े मकान से लाखों के जेवर चोरी, मामला संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी
मोहल्ला मुफ़्तियान में आवामी फंड के पास रहने वाले आजम पुत्र यामीन देहरादून में रहकर कार चालक का कार्य करता है जो अपने पूरे परिवार के साथ लगभग 12 सालों से देहरादून में ही रहता है और समय-समय पर अपने घर किरतपुरआता जाता रहता है मोहम्मद आजम ने बताया कि कल शाम 4:00 बजे उनका लड़का अपने घर किरतपुर आया था । 30 नवंबर को 7:00 जानकारी प्राप्त हुई।