चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौपे गए इस ज्ञापन में बताया गया कि,नगर में 2003 में कई राहवशी प्रदेश या आस पास के इलाकों से आकर राहतगढ़ में रहने लगे है उनका रिकॉर्ड गांव में उपलब्ध नही हो पा रहा,,वर्ष 2003 के पूर्व कई मतदाता शिक्षित नही थे अपने मताधिकार का कम ही प्रयोग करते थे,अनपढ़ होने के कारण कई मतदाताओं ने परिचय पत्र तक नही वनबाये।