आकांक्षी ब्लॉक मानपुर के अंतर्गत ग्राम दुलहरा,बांसा मे पीएम जनमन योजना के तहत प्राप्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्टाफ द्वारा 27 किशोर और किशोरियों का ब्लड टेस्ट तथा सिकल सेल एनीमिया की जांच कराई गई। इस दौरान 01 किशोरी का एचबी कम आने पर उसे संतुलित आहार तथा आईएफए टैबलेट दिया गया। उपस्थित किशोरियों को मोबाइल यूनिट का उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया।