छपरा: जिले में संविधान दिवस पर निकाली गई रैली, मशरक में भी हुआ आयोजन
Chapra, Saran | Nov 26, 2025 संविधान दिवस के अवसर पर मूल निवासी संघ की जिला इकाई सारण के द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों और मशरक बाजार क्षेत्र मे बुधवार की दोपहर 2 बजें के लगभग जूलूस निकाला गया। मशरक के थाना चौक, अस्पताल चौक होते हुए महावीर चौक और विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर संविधान पर संदेश दिया गया।कार्यक्रम का मुख्य संदेश था—“मेरी शान, भारत का संविधान — हमारा अभियान, हर घर संविधान”घो