दांतारामगढ़: सरस डेयरी पलसाना में किसानों के लिए बने भवन के ताले नहीं खुले, किसानों ने जताई नाराजगी
सीकर एवं झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना से जुड़े पशुपालकों और किसानों ने डेयरी में किसानों के लिए बने भवन के ताले नहीं खोलने पर नाराजगी जताई है। पशुपालकों ने बताया कि उनकी हर माह बैठक आयोजित होती है।पिछले माह आरसीडीएफ सीएमडी से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने किसान भवन के ताले खोलने की बात कही थी। इसके बावजूद भी डेयरी प्रबंधन ने ताले नहीं खोले।