कुरडेग: सिमडेगा: खमनटांड चेक पोस्ट पर जर्जर सड़क से वाहनों के आवागमन में परेशानी
सिमडेगा के खमनटांड चेक पोस्ट पर जर्जर सड़क होने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।सोमवार को भी 2:00 बजे मालवाहक लंबी ट्रेलर जर्जर सड़क में दुर्घटनाग्रस्त होकर कई सामान टूट गए जिससे कि सड़क पर ही वह गाड़ी खराब हो गया ।बताया जा रहा है कि कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई लोगों ने डीसी से उम्मीद लगाए हुए है।