ललितपुर: बिरधा में पुरानी इमारत गिराने के मामले में नया मोड़, बजरंग सेना ने मजार गिराने की उठाई मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
सदर कोतवाली क्षेत्र के बिरधा में स्थित करीब 124 साल पुरानी इमारत को जिला पंचायत द्वारा गिराने के मामले में अब नया मोड़ आया है, बजरंग सेना ने जिला पंचायत की जमीन पर बनी अवैध मजार को गिराने की मांग उठाई है,और डीएम अमनदीप डुली को ज्ञापन दिया, उक्त मामले में बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ने अवैध मजार नहीं गिराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।