बराड़ा: थाना बराड़ा क्षेत्र से देवरानी-जेठानी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिवार ने दर्ज करवाया गुमशुदगी का मामला
Barara, Ambala | Sep 23, 2024 थाना बराड़ा क्षेत्र के गांव अलावलपुर से देवरानी जेठानी संदिग्ध परिस्थितियों में आज लापता हो गई। मामले की जानकारी आज शाम 7:00 बजे तब लगी जब दोनों भाई काम से वापस घर लौटे। इसके बाद उन्होंने आस पड़ोस में व रिश्तेदारी में पता किया। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इस मामले में परिवार ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है।