विजयनगर: बिजयनगर में निशुल्क मनोरोग नशा मुक्ति शिविर सम्पन्न, SP, MLA व जनप्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
बिजयनगर में निशुल्क मनोरोग नशा मुक्ति शिविर रविवार को दोपहर बाद 3 बजे सम्पन्न हुआ है। शिविर को ब्यावर SP, मसूदा विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचकर सम्बोधित किया। तथा सभी को नशे से दुर रहने की अपील की।साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर दुर रहने का संदेश दिया।