जिले के रामगढ़वा थाना पुलिस अंचल पुलिस निरीक्षक सुगौली के द्वारा हत्या कांड के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त राजू यादव पिता स्वर्गीय रामजी यादव साकिन भैंसरा थाना रामगढ़वा जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी के गिरफ्तारी के डर से फ़िरार रहने की स्थिति में घर की कुर्की की कार्यवाई की गई। जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार शाम करीब 05:23 बजे दिया गया।