गिर्वा: उदयपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, स्वीफ्ट कार से 27 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Girwa, Udaipur | Sep 21, 2025 खेरवाड़ा (उदयपुर थाना खेरवाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्वीफ्ट कार से 27 कार्टून राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृताधिकारी राजीव राहर शामिल रहे.